XtraStudy Header

वसंत भाग 2

Class 7 वसंत भाग 2 Chapter 5 : मिठाईवाला Summary, Explanation, Question Answers (NCERT Solutions)

Mithaiwala (5 : मिठाईवाला) CBSE class 7 वसंत भाग 2 Chapter 5 : मिठाईवाला summary with detailed explanation of the lesson Mithaiwala along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary, explanation and questions and answers of each topic of lesson 5 : मिठाईवाला.

वसंत भाग 2 (Chapter 5 : मिठाईवाला) Solution
 कहानी से

Q1. मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?

All Questions of वसंत भाग 2 Chapter 5 : मिठाईवाला
कहानी से
Q1. मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?
Q2. मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खीचें चले आते थे?
Q3. विजय बाबू एक ग्राहक थे और मुरलीवाला एक विक्रेता। दोनों अपने-अपने पक्ष के समर्थन में क्या तर्क पेश करते हैं?
Q4. खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
Q5. रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से खिलौनेवाले का स्मरण क्यों हो गया?
Q6. किसकी बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया था? उसने इन व्यवसायों को अपनाने का क्या कारण बताया?
Q7. 'अब इस बार ये पैसे न लूँगा' - कहानी के अंत में मिठाईवाले ने ऐसा क्यों कहा?
Q8. इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?

कहानी से आगे
Q1. मिठाईवाले के परिवार के साथ क्या हुआ होगा ? सोचिये और इस आधार पर एक और कहानी बनाइये ?
Q2. हाट-मेले, शादी आदि आयोजनों में कौन-कौन सी चीज़ें आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं? उनको सजाने-बनाने में किसका हाथ होगा? उन चेहरों के बारे में लिखिए।
Q3. इस कहानी में मिठाईवाला दूसरों को प्यार और खुसी देकर अपना दुःख कम करता है ? इस मिजाज की और कविता कहानियां ढूँढिये और पढ़िए

अनुमान और कल्पना
Q1. आपकी गलियों में कई अजनबी फेरीवाले आते होंगे । आप उनके बारे में क्या - क्या जानते हैं ? अगली बार जब आपकी गली में कोई फेरीवाला आये तो उससे बातचीत कर जानने की कोशिश कीजिये ।
Q2. आपके माता-पिता के जमाने से अब तक फेरी की आवाजों में कैसा बदलाव आया है ? बड़ों से पूछ कर लिखिए ।
Q3. आपको क्या लगता है - वक़्त के साथ फेरी के स्वर कम हुए हैं ? कारन लिखिए ।

भाषा की बात
Q1. मिठाईवाला     बोलनेवाली गुडि़या
ऊपर 'वाला' का प्रयोग है। अब बताइए कि-
(क) 'वाला' से पहले आनेवाले शब्द संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि में से क्या हैं?
(ख) ऊपर लिखे वाक्यांशों में उनका क्या प्रयोग है?
Q3. "वे भी, जान पड़ता है, पार्क में खेलने निकल गए हैं।"
"क्यों भई, किस तरह देते हो मुरली?"
"दादी, चुन्नू-मुन्नू के लिए मिठाई लेनी है। जरा कमरे में चलकर ठहराओ।"

भाषा के ये प्रयोग आजकल पढ़ने-सुनने में नहीं आते। आप ये बातें कैसे कहेंगे?

Comments
Comments (0)


App Link

xtrastudy android app
Others

Earn While You Learn
FAQ

Register Now

© 2022 Company, Inc. All rights reserved.