Chinese Taipei's Lee Yang and Wang Chi-Lin won the men's doubles title of the India Open by defeating Indonesian pair Ricky Karandasuwardi and Angga Pratama in men's doubles final.
ली यैंग और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी ने फाइनल में रिकी करनदासुवार्दी और अंगा प्रत्मा की इंडोनेशिया की जोड़ी सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन का पुरुष युगल का खिताब जीता।
Navy has inducted the sixth indigenously designed and built transport ship, LCU L56.
नेवी ने छठा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित मालवाहक जहाज एलसीयू एल 56 शामिल किया है।
AG Mohan from Chennai and Balram Dahiya from Delhi have been re-elected unopposed as president and general secretary respectively of the Federation of PTI Employees' Unions.
चेन्नई से एजी मोहन और दिल्ली से बलराम दहिया क्रमश: फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष और महासचिव निर्विरोध चुने गए।
Asia's largest tulip garden in the summer capital of Jammu and Kashmir was thrown open to public, marking the beginning of new tourism season in the valley.
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में एशिया के सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खोल दिया गया जिसके साथ ही घाटी में नये पर्यटन सत्र की शुरूआत हो गयी।