P R Ravi Mohan has been appointed as the new chairman of Kerala-based ESAF Small Finance Bank.
पी आर रवि मोहन को केरल के ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
The Cabinet approved restructuring of the Railway Board by downsizing its strength from eight to five including the chairperson, and merging its different cadres into a single Railway Management System.
मंत्रिमंडल ने रेलवे के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी जिसमें अब आठ की जगह अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे, इसके साथ ही रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में करने को भी स्वीकृति दे दी गई
The Cabinet Committee on Security approved the report of a high-level committee, headed by National Security Advisor Ajit Doval, which finalised responsibilities and the enabling framework for the CDS.
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का दायित्व निर्धारण करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी ।
The Union Cabinet approved funds to the tune of over Rs 8,500 crore for updating the National Population Register.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने के लिये 8500 करोड़ रूपये के कोष को मंजूरी दे दी ।