India in 2020 will host the next edition of 'No Money for Terror' Conference on Terrorism- Financing.
भारत 2020 में आतंकवाद - वित्त पर 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन केअगले संस्करण की मेजबानी करेगा।
IRDAI has ordered Reliance Health Insurance to stop selling new policies and transfer its policyholders' liabilities, along with financial assets, to Reliance General Insurance.
इरडा ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को आदेश दिया है कि वह नई पॉलिसियों की बिक्री बंद करे और अपने पॉलिसीहोल्डर्स की देनदारियों को फाइनेंशियल एसेट्स के साथ रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को ट्रांसफर करे।
Remya Sreekantan has become the first woman firefighter to join Airports Authority of India (AAI) in South India and third across the country.
रेम्या श्रीकांतन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में शामिल होने वाली दक्षिण भारत की पहली और देश की तीसरी महिला फायर फाइटर बन गई हैं।
India’s stand-in T20I captain Rohit Sharma became the first Indian male cricketer and second man in world cricket to complete 100 T20 Internationals.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने।