The Reserve Bank of India has reduced the repo rate by 25 basis points to 6.0 per cent from 6.25 per cent in its first Bi-monthly Monetary Policy Review of 2019-20.
Current Policy Rates are-
Repo Rate- 6.0%
Reverse Repo Rate- 5.75%
Bank Rate- 6.25%
Marginal Standing Facility (MSF) - 6.25%
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2019-20 की अपनी पहली द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.0 प्रतिशत कर दिया है।
वर्तमान नीतिगत दरें हैं-
रेपो रेट- 6.0%
रिवर्स रेपो रेट- 5.75%
बैंक दर- 6.25%
सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) - 6.25%
United Arab Emirates (UAE) has conferred its highest civilian honour 'Zayed Medal' on Prime Minister Narendra Modi. Prime Minister Narendra Modi received the honour in appreciation of his efforts in maintaining strategic ties with the UAE.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
Reliance Jio Digital Services Ltd. has acquired artificial intelligence firm Haptik for Rs 700 crore.
रिलायंस जियो डिजिटल सर्विसेज लि. ने कृत्रिम मेधा कंपनी हैपटिक का 700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया।
According to a report by property consultant JLL India, Stable prices and lower interest rates on home loans have made housing market affordable in all major cities of the country except Mumbai.
प्रॉपर्टी संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थिर कीमत तथा कम ब्याज दर के चलते मुंबई को छोड़कर देश के अधिकांश मुख्य शहरों में आवास बाजार किफायती हो गया है।